नकल करने से रोकने पर प्रोफ़ेसर के साथ मारपीट, परीक्षा के बाद किया हमला

0
60

उज्जैन: इंदौर में महिला प्रिंसिपल के साथ हुई घटना के बाद उज्जैन में प्रोफ़ेसर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लॉ कॉलेज के प्रोफ़ेसर में छात्रों को नकल करने से रोका था। इस दौरान कुछ लोग कॉलेज में मोबाइल लेकर घुस रहे थे, उन्हें भी रोका गया। परीक्षा के बाद प्रोफ़ेसर के साथ मारपीट हुई है।

ये भी पढ़ें – इंदौर से गिरफ्तार आतंकी सरफराज, चला रहा था मेडिकल स्टोर

शासकीय विधि कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण ने बताया कि बीए एलएलबी की परीक्षा में उनकी ड्यूटी लगी थी। परीक्षा के दौरान कुछ अनजान युवक कॉलेज में मोबाइल लेकर प्रवेश करना चाह रहे थे। पुलिस और प्रिंसिपल की मदद से उन्हें बाहर कर दिया गया। इसके बाद पेपर के दौरान कुछ छात्र बाथरूम में किताबे रखकर नकल कर रहे थे। जब उन्हें नकल करने से रोका गया और किताबे लेनी चाहिए तो उन छात्रों ने धमकी दी।

ये भी पढ़ें – चार्जिंग पर फोन लगाकर बात कर रहा था बुजुर्ग, फटने से उड़े चिथड़े

पेपर खत्म होने के बाद जब स्टाफ के साथ बाहर निकले तो कुछ नकाबपोश युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान स्टाफ के कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया लेकिन वे लोग नहीं माने। इस मारपीट में गले और आंख में चोट आई है। इससे पहले भी कॉलेज में स्टाफ के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है, लेकिन सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here