टीचर ने बच्चों के गाल पर जड़े दनादन थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल पहुंचे पेरेंट्स

0
63

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरदाब्वाद से एक थप्पड़ वाली टीचर का वीडियो सामने आया है। कुर्सी पर बैठी टीचर मासूम बच्चों को थप्पड़ लगाती जा रही है। एक के बाद एक टीचर ने बच्चों के गाल पर कई थप्पड़ जड़ दिए। जब एक बच्चे की मां शिकायत लेकर पहुंची तो टीचर उल्टा उसे ही नसीहत देने लगी और कहा कि यहां फ़ालतू की बातें मत करो। ये वीडियो स्कूल के ही किसी स्टाफ ने दूर से शूट किए और फिर वायरल कर दिए।

ये भी पढ़ें- सिविल इंजीनियर का ब्रेनवॉश कर कराया धर्म परिवर्तन, दोस्तों ने गंगाजल पिलाकर फिर बनाया हिंदू

मामला मुरादाबाद जिले के बिलारी विकास खंड में स्थित टांडा अमरपुर कंपोजिट स्कूल का है। वीडियो में बच्चों को पीटते हुए नजर आ रही टीचर की पहचान इस स्कूल की हेड सुमन श्रीवास्तव के रूप में हुई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि टीचर छोटी-छोटी बच्चियों को पीट रही हैं।

एक से कह रही हैं,..क्यों अटेंडेंस लगवाने आई हो ? इतना कहते ही गाल पर दो थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद टीचर उसके पास में खड़ी दूसरी बच्ची की तरफ रुख करती हैं। कुर्सी पर बैठे -बैठे उसे भी दो थप्पड़ रसीद कर देती हैं। बच्ची को नसीहत देती हैं, क्यों किधर देख रही हो। सामने देखा करो, जब मैं बात किया करूं ताे।

ये भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस वे पर सूटकेस में मिला युवती का शव, चेहरे पर लगा खून

जब एक बच्ची की मां शिकायत लेकर स्कूल पहुंची तो मां ने टीचर से कहा, बच्चों को देखकर पीटा कीजिए। इस पर टीचर भड़क गई। उसने कहा कि ऐसे यहां कोई नहीं पीटता। सिर्फ मैं ही कुछ कहती हूं। बिना देखा नहीं मारते हैं और ये फालतू की बातें यहां मत करो। इसके अलावा स्कूल में बच्चों से मिड डे मील के लिए गैस सिलेंडर ढुलवाने और भारी – भारी भगोने उठवाने का भी वीडियो सामने आया है। बच्चे स्कूल में दूसरे काम करते भी नजर आ रहे हैं।

इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह गौतम का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने कहा कि स्कूल में बच्चों की पिटाई करना सरासर गलत है। बच्चों से बालश्रम भी नहीं कराया जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here