होली के रंग में रहंगे इंदौर के वर्दीवाले, ढोलक पर जमकर झूमे पुलिसकर्मी

0
153
Podcast
Podcast
होली के रंग में रहंगे इंदौर के वर्दीवाले, ढोलक पर जमकर झूमे पुलिसकर्मी
/

इंदौर: इंदौर शहर में होली और शबे बरात का पर्व शांति से निपटने के बाद अगले दिन, शनिवार को पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार मनाया। डीआरपी लाइन, क्राइम ब्रांच कार्यालय और कमिश्नर कार्यालय पर भी होली का उत्साह नजर आया। पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर अधिकारियों ने पहुंचकर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

कोरोना काल के चलते पिछले दो सालों से होली का रंग फीका था लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश में होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसी कड़ी में इंदौर शहर में भी होली धूमधाम से मनाई गई। होली और शबे बरात एक साथ होने से पुलिस काफी व्यस्त रही लेकिन अगले दिन यानी शनिवार को पुलिसकर्मियों ने भी बड़े उत्साह के साथ होली का पर्व मनाया।

डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों में जमकर होली खेली। वज्र वाहन से निकली पानी की बौछारो ने सभी पुलिसकर्मियों को भिगो के रख दिया। पुलिस के जवान ढोलक पर नाचते दिखाई दिए। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच में भी होली का उत्साह नजर आया।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here