CMHO के साथ मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, MY अस्पताल में हुई थी घटना

0
49
Podcast
Podcast
CMHO के साथ मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, MY अस्पताल में हुई थी घटना
/

इंदौर: प्रदेश सबसे बड़े एमवाय में देर रात अस्पताल में युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने पीएम नही करने को लेकर काफी हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने सीएमएचओ और डॉक्टरों सहित अस्पताल स्टाफ की जमकर पिटाई की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सूचना के बाद 4 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां हंगामा करने वाले तीन से चार लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, गुस्साए आक्रोशित डॉक्टरों ने अस्पताल में हड़ताल शुरू कर दी थी, जहां समझाने के बाद डॉक्टर काम फिर से शुरू कर दिया है।

दरअसल संयोगितागंज थाना क्षेत्र में प्रदेश के सबसे बड़ा अस्पताल मौजूद है, जहां आए दिन अक्सर विवादों में रहे एमवाय अस्पताल में देर रात विवाद के बाद डॉक्टरों और स्टाफ की गुस्साए परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि मालवा मिल बेकरी गली में रहने वाले 20 वर्षीय राजा नामक युवक सीढ़ियों से गिरने के दौरान काफी गंभीर चोट आई थी, जहां परिजन युवक को 2 दिन पहले घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में लेकर पहुँचे ,थे जहां उपचार के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई।

परिजनों ने शव को पीएम कराने से इंकार कर दिया। जब डॉक्टर ने इसे कानूनी रूप से पीएम कराने को लेकर दबाव बनाया तो परिजनों और डॉक्टर विवाद शुरू हो गया। पहले डॉक्टरों ने परिजनों के साथ मारपीट की। बाद में मृतक के परिजनों ने अपने अन्य साथियों को अस्पताल बुलवाया। 40 से 50 के करीब पहुंचे लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और डॉक्टर और स्टाफ की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जहां सीएमएचओ सहित 5 डॉक्टर दो सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर गंभीर चोटें आई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस संयोगितागंज थाना सहित 3 थानों का पुलिस बल और एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज मिले, जिसमें मारपीट की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। जहां डॉक्टरों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 4 से 5 आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here