चलती ट्रेन से कूदकर युवक ने दी जान, परिजनों को भेजा मैसेज- ख़त्म कर रहा हूं जिंदगी

0
23

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में एक युवक ने चलती ट्रेन से कूदकर जान दे दी। बिलासपुर के जंगलों में एक खाई में उसका शव पड़ा मिला। उसके शव को निकालने में पुलिस को करीब 7 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हो सकी। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपने परिजनों को मैसेज कर कहा था कि वह अपनी जिंदगी ख़त्म कर रहा है।

ये भी पढ़ें- उधारी के पैसे मांग रहा था लकड़ी व्यापारी, पत्थर से सिर कुचलकर कर दी हत्या

24 अक्टूबर को पुलिस को जानकारी मिली थी कि भनवारटंक रेलवे स्टेशन के आगे घने जंगलों में रेलवे टनल के पहले दो पहाड़ को जोड़ने वाला अमरनाला पुल के नीचे एक युवक का शव पड़ा है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची। पूरे दिन शव को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करती रही। शव को ऊपर तक लाने के लिए ग्रामीणों के साथ पुलिस को 7 घंटे मशक्कत करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें- 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये

युवक के शव की तलाशी लेने पर पुलिस ने आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया, जिसके आधार पर युवक की पहचान मुंगेली के सागरप्रसाद घिरे के रूप में हुई। उसके परिजन से पुलिस ने संपर्क किया, तब पता चला कि उसने अपने मोबाइल से परिजनों को आत्महत्या कर अपनी जिंदगी खत्म करने को लेकर मैसेज भेजा था। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था। ऐसे में युवक के चलती ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here