उधारी के पैसे मांग रहा था लकड़ी व्यापारी, पत्थर से सिर कुचलकर कर दी हत्या

0
68

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लकड़ी व्यापारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पैसों के लेन-देन में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि मौसेरे भाई ने ही हत्या की है। आरोपी ने व्यापारी को पहले तो शराब पिलाई,इसके बाद उससे झगड़ा किया और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसे मार डाला। मामला उतई थाना क्षेत्र का है।

ये भी पढ़ें- 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये

पुलिस के मुताबिक़, लकड़ी व्यापारी ईश्वर साहू लकड़ी खरीदी और बिक्री करने का काम करता था। उसने उतई के परसाही में एक व्यापारी को लकड़ी दी थी। उसके 30 हजार रुपये उसे लेने थे। इसी की वसूली के लिए वह गया था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि लकड़ी व्यापारी ने ईश्वर को 30 हजार रुपये दे दिए थे। इसके बाद वह वहां चला गया था।

ये भी पढ़ें- 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये

ईश्वर साहू का शुक्रवार सुबह गांव के पास शव पड़ा मिला। शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि, जब वह घर से निकला तो उसके साथ उसका मौसेरा भाई योगेश कुमार साहू था। इस पर पुलिस ने योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

ये भी पढ़ें- ‘मैं अब जीना नहीं चाहती’, बहन को कॉल किया और कर लिया सुसाइड

योगेश ने बताया कि मैंने ईश्वर से 15 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे वह बार-बार मांगा करता था। गुरुवार रात को भी हम दोनों ने व्यापारी से वसूली करने के बाद पहले शराब पी। फिर शराब पीते-पीते ईश्वर फिर से पैसे मांगने लगा। ये देखकर मुझे गुस्सा आ गया और हम दोनों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा गया कि मैंने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। इसके बाद मौके से भाग गया था।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here