गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, सड़क निर्माण के लिए खोदा गया था गड्ढा

0
175

रायसेन: रायसेन से सड़क निर्माण के लिए खोदे गड्ढे में डूबने से तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो जाने का दुखद मामला सामने आया है। जिनकी मौत हुई है वह तीनों बच्चे सगे भाई-बहन हैं। तीनों की उम्र चार साल से लेकर 8 वर्ष के बीच है। घटना के बाद सिलवानी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामला दर्ज कर मामले की जांच में ले लिया है।तीनो बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- मैडल नहीं मिला, तो शूटर ने कर लिया सुसाइड, शूटिंग गन से मारी गोली

दरअसल, ये दुखद मामला सिलवानी तहसील के ग्राम बाड़ा देवरी का है।यहां रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। यहां ठेकेदार अवैध तरीके से मिट्टी- मुरम खेतों और अन्य जगह से खुदाई कर रहे हैं। मृत बच्चों के पिता राधे श्याम वंशकार रघुराज के खेत पर मजदूरी का काम करते हैं। राधे श्याम मजदूरी करने और मां राशन लेने गई दुकान गयी हुई थी। तभी नहाते समय गड्ढे में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई।बच्चो के जाने से माँ बाप दोनो का बुरा हाल है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here