तीन गैंगस्टर्स ने रची थी रोहिणी शूटआउट की साजिश, तीन किलोमीटर दूर रूके थे शूटर्स

0
411

नई दिल्लैः राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुई कुख्सत गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि इस शूटआउट की पूरी कहानी तीन गैंगस्टर्स ने मिलकर रची थी। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शूटर्स रोहिणी कोर्ट से तीन किलोमीटर दूर एक फ्लैट में रूके हुए थे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर, मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर की हत्या

रोहिणी कोर्ट शूटआउट का पहला मास्टरमाइंड सुनील उर्फ टिल्लू राजपुरिया है। दूसरा सुनील राठी और तीसरा नवीन बाली का नाम सामने आया है। गैंगसटर गोगी, सुनिल का पुराना दुश्मन था। टिल्लू का इस शूटआउट में अहम रोल है। इस समय वह दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें-  वकील बनकर कोर्ट में आए थे हमलावर, शूटआउट में चली 40 राउंड गोलियां

सुनील राठी बागपत का कुख्यात गैंगस्टर है। इसने ही बागपत जेल में बंद मुख्तार अंसारी के करीबी मुन्ना बजरंगी की हत्या की थी। अब सुनील टिल्लू का दोस्त बन गया है। बताया जा रहा है कि शूटआउट को अंजाम देने वाले एक शूटर राहुल उर्फ नितिन को सुनील ने ही तैयार किया था।

ये भी पढ़ें- नाबालिग को अगवा कर कई दिनों तक बनाया बंधक, जबरन शादी कर किया दुष्कर्म

वहीं नवीन बाली दिल्ली का बदमाश है और टिल्लू गैंग के साथ आ वुका है। माना जा रहा है कि दूसारे शूटर को इसी ने इस वारदात के लिए तैयार किया था। इन तीनों गैंगस्टर्स ने मिलकर ही कोर्ट में शूटआउटा की दिल दहला देने वाली वारदात की साजिश रची थी।

ये भी पढ़ें- अश्लील वीडियो कांड : दिन में 15 बार DSP से बात करती थी महिला कांस्टेबल, 1 साल में 5500 से ज्यादा कॉल

इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शूटर्स को लेकर जानकारी सामने आई है कि दोनों शूटर्स कोर्ट से तीन किलोमीटर दूर एक फ्लैट मेें रूके हुए थे। इसी फ्लैट मेें रूककर दोनों नें कोर्ट की रैकी की थी। वारदात को अंजाम देने के लिए शूटर्स कार से कोर्ट पहुंचे थे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here