अजमेर। अजमेर के डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल के अश्लील वीडियो कांड में और दोनो की अवैध संबंधों की कहानी में नित नए खुलासे हो रहे हैं। दोनों का स्विमिंग पूल वाला अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद अब इनकी कॉल डिटेल निकाली गई है जिसे देख कर पुलिस विभाग दंग हैं।
दरअसल जांच में खुलासा हुआ है कि कि इनके बीच पिछले एक साल में 5500 बार फोन पर बातचीत हुई है। इस हिसाब से ये रोजाना औसतन 15 बार बात किया करते थे।
वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी ने खुद का बचाव करते हुए बताया था कि महिला ने उसके वीडियो उसे ब्लैकमेल करने के लिये बनाये थे ।वो तो महिला को जानता तक नही ।लेकिन दोनों की कॉल रिकॉर्ड सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट है।वही डीएसपी मामले में सस्पेंड होने के बाद भी महिला कांस्टेबल के साथ ही उदयपुर के एक होटल से ही पकड़ाया था।