उज्जैन जेल में खूनी संघर्ष, तीन कैदियों ने ब्लेड से किया हमला

0
293

उज्जैन, उज्जैन के केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में टीवी का चैनल बदलने को लेकर कैदियों में विवाद हुआ और बाद में यह विवाद मारपीट में बदल गया।इस घटना में एक कैदी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- व्हाट्सएप हैक कर चैटिंग की, इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर किया ब्लैकमेल और फिर धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव

दरअसल भैरवगढ़ जेल में लखन गुर्जर नामक कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। टीवी का चैनल बदलने को लेकर लखन का जेल में बंद विचाराधीन कैदी इमरान ,अकबर और अकील नाम के कैदियों से झगड़ा हो गया।इस झगड़े में तीनों विचाराधीन कैदियों ने लखन पर हमला कर दिया और ब्लेड से वार किए।इस झगड़े में लखन बुरी तरह घायल हुआ है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।लखन बैरक नंबर 6 का इंचार्ज भी है।

ये भी पढ़ें-आदिवासी युवक को घसीटकर मारने की घटना पर शिवराज बोले, ऐसी कार्रवाई करेंगे की पुनरावृत्ति के पहले 17 बार सोच

घटना के बाद जेल अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और जेल में सर्चिंग अभियान चलाया।हमला करने वाले कैदियों के पास से नुकीली चीज भी बरामद हुई है। फिलहाल जेल प्रशासन ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भैरवगढ़ थाने में केस दर्ज कराया है।जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- “बहनों को चेहरा भी मत देखने देना और प्रेमिका को अंतिम संस्कार में भी ना आने दे “, लिखकर फांसी लगाई जिम ट्रेनर ने

पहले भी कई बार प्रदेश की जेलो में कैदियों के आपस में भिड़ने की घटनायें होती आ रही है। इससे पहले भी इंदौर जेल में ड्रग्स माफिया के दो गिरोह में आपस में विवाद हो गया था। इस विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर नुकीली चीजों से हमला किया था। इस झगड़े में भी एक कैदी गंभीर रूप से घायल हुआ था। बड़ा सवाल यह है कि इस प्रकार की नुकीली वस्तुएं जेल के अंदर कैदियो को कैसे उपलब्ध होती है? इस बात से सीधा जेल प्रशासन पर ही सवाल उठ रहे है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here