केंद्रीय मंत्री ने पुलिस अधिकारी को दी गालियां, बोले- ‘पता नहीं कौन ऊपर से इसका बाप आदेश दे रहा है’

0
79

बाड़मेर: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का पुलिस के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह पुलिस अधिकारीयों को धमकाते हुए गालियां दे रहे हैं। साथ ही DSP को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह रहे हैं। फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने कई बार अपना आपा खोया और अपशब्द कह डाले। दोनों की बातचीत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस का बड़ा अधिकारी गिरफ्तार, एक करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप

मामला राजस्थान के बाड़मेर का बताया जा रहा है, जहां बालोतरा में बीते सोमवार की रात बजरी ठेकेदार के गुंडों ने आसोतरा गांव के पास एक बाइक सवार युवक से मारपीट कर कैंपर से रौंद दिया था। इसके बाद आक्रोशित लोगों और परिजनों के बालोतरा डाक बंगला परिसर में चल रहे प्रदर्शन के बीच मंत्री वहां पहुंचे थे।

वायरल वीडियो में मंत्री पुलिस अधिकारी को गालियां देते हुए डीएसपी को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात भी कह रहे हैं।साथ ही वह फोन पर बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा को गालियां निकाल रहे हैं। कैलाश खुद राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं।

ये भी पढ़ें- बच्चा चोरी के शक में साधुओं की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

धरने पर बैठे कैलाश चौधरी फोन पर पुलिस अधिकारी से कह रहे हैं, “मैंने आपको कितनी बार बोला कि हमें इन गुंडों (रॉयल्टी ठेकेदार) से बचा लो। हमारे लोग सड़कों पर मर रहे हैं। कभी एक्सीडेंट तो कभी मर्डर कर देते हैं, जिसको चाहे यह गुंडे ठोंक कर चले जाते हैं। आज यह एक और मर गया, अब हम शव नहीं उठाएंगे। जब तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। डीएसपी को सस्पेंड कर 302 का मुल्जिम बना दो। इसी अधिकारी की वजह से सारी घटनाएं हो रही हैं। डिप्टी और मेघराज सिंह और उसके पूरे ग्रुप का नाम लिख रहे हैं, जब कार्रवाई नहीं करेंगे तब शव नहीं उठाएंगे।”

मंत्री बोल रहे हैं, “पानी सिर से गुजर चुका है। मैं परेशान हो चुका हूं। मैं रियल में कह रहा हूं कि आपको कितनी बार बोला है। आखिर आज किसी की जान ले ली। यह…(अपशब्द) और लेना चाहते हैं लोगों की जानें। सारे प्रोफेशनल लोग डाल रखे हैं। हर कार्मिक के हाथ में पिस्टल है और कौन झगड़ा करें इन कुत्तों से।”

ये भी पढ़ें- चाइल्ड केयर सेंटर पर अंधाधूंध फायरिंग, 32 लोगों की मौत

:सारे पिस्टल लेकर घूम रहे हैं खुलेआम। डिप्टी एक नंबर का…(अपशब्द) साथ में जाता है। मैंने कई बार डिप्टी को बोल दिया कि तू क्यों जा रहा है…(अपशब्द) साथ में तो कहा कि मेरे को ऊपर से आदेश है पता नहीं कौन ऊपर से इसका बाप आदेश दे रहा है। साहब तुंरत प्रभाव से इनकी गिरफ्तार नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन बड़ा होगा। हम इन गुंडों को यहां पर नहीं रहने दिया जाएगा। चाहे इसके लिए मुझे सड़क पर उतरना पड़े। जो भी करना पड़े मैं करूंगा। नाका वाका यहां पर नहीं होगा।”

“माइनिंग विभाग यहां पर झक मारने के लिए तनख्वाह लेती है। इनका काम है नाका लगाकर निगरानी रखने का कि कोई गलत जा रहा है तो या पुलिस निगरानी करेगी। इन गुंडों को किसने अधिकार दिया, मुझे यह बताओ। इसलिए आज की आज कार्रवाई नहीं होगी तो यहां पर बैठे रहेंगे चाहे महीना लग जाए। मैं आपको इतनी बार बोल चुका हूं, क्या मैं आपको इतना कभी बोलता नहीं हूं। आज मेरा पारा सिर से ऊपर से गुजर चुका है।”

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here