शर्मनाक: शमशान-कब्रिस्तान से मुर्दों के कफ़न उठाकर बाजार में बेच रहा था गैंग, पुलिस ने पकड़ा

0
21

बागपत: कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन और जरुरी दवाइयों की कालाबाजारी को जमकर हो रही है लेकिन कुछ इतना गिर गए है कि, शमशान घाट और कब्रिस्तान से मुर्दों के कफ़न धोकर बेचने लगे है। बागपत पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। ये न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि शर्मनाक भी है।

दरअसल बागपत पुलिस ने 7 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो श्मशान घाट और कब्रिस्तान से मुर्दों का कफन उठाकर बाजार में बेच देते थे। उन कपड़ों को प्रेस करके उनके रीपैकिंग करके उन पर ग्वालियर मार्क लगाकर उसे बाजार में बेचते थे। दोबारा बेचे गए इन कफन के प्रयोग से कोविड संक्रमण फैलने का बड़ा खतरा था।

मुर्दों के कफन को उठाकर उसे दोबारा बाजार में बेचने के आरोप में पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर इस गैंग को गिरफ्तार किया है। साथ में ही इनके पास से भारी मात्रा में मुर्दों के ऊपर से उतारे गए कफन समेत कई कपड़ों को बरामद किया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन कफन चोरों की पहचान प्रवीण जैन, आशीष जैन, समर शर्मा, ऋषभ जैन, राजू शर्मा, बबलू और शाहरुख खान के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने 520 चादर, 127 कुर्ते, 140 शर्ट बरामद किए हैं। ये लोग इन कपड़ो को प्रेस करके बाजार में दोबारा बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here