व्यापम घोटाला 2: छात्रों ने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र, पूछा- फिसड्डी रहे छात्र कैसे हो गए टॉपर

0
103

ग्वालियर: ग्वालियर के कृषि महाविद्यालय के पीजी के छात्रों ने खून से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सीजेआई एस ए बोबडे को पत्र लिखा है। छात्रों ने पिछले दिनों वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद के लिए हुई लिखित परीक्षा में पेपर कुछ लोगों को लीक करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

छात्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश में हुए व्यापम घोटाले 2 के बारे में या तो जल्द और विश्वसनीय जांच कराई जाए या फिर छात्रों को इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए। छात्रों ने नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और व्यापमं के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

छात्रों का कहना है कि ग्वालियर भिंड मुरैना के कई छात्र जो पूर्व में फिसड्डी रहे हैं, वह इन परीक्षाओं में टॉपर कैसे आ गए, इसका मतलब यहां बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है। छात्रों का कहना है कि वह 18 दिन से लगातार अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला ना तो कोई जनप्रतिनिधि है और ना ही कोई अफसर।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here