भोपाल: मड रैली से पहले बड़ा हादसा, तीन बार पलटी जिप्सी

0
164

भोपाल: कार रेसिंग के खिलाड़ियों के लिए साल के सबसे बड़े आकर्षक मड रैली से पहले बड़ा हादसा हो गया है। सैफिया कॉलेज के गोरौंद में प्रैक्टिस के दौरान एक जिप्सी पलट गई। पिछला टायर निकल जाने के कारण जिप्सी तीन बार पलटी खा गई। हादसे में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन सीट बेल्ट बांधा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण डेढ़ साल से राइडिंग चैंपियनशिप बंद थी। इसके कारण शहर के राइडर्स भी प्रैक्टिस नहीं कर पाए। अनलॉक के बाद पहली बार राइडर का यह ग्रुप रविवार शाम को प्रैक्टिस के लिए इकट्‌ठा हुआ। प्रैक्टिस के दौरान ग्राउंड का चक्कर काट रही जिप्सी की स्पीड लगभग 70 किमी प्रति घंटा थी।

इस दौरान टर्न लेते हुए जिप्सी का पिछला टायर निकल गया और जिप्सी 3 पलटी खाकर उल्टी हो गई, जिसके नीचे मोनीश दब गया। वहीं, जिप्सी ड्राइव कर रहे अजीम कैफ को कोई चोट नहीं आई। चिरायु अस्पताल के डॉ. अजय गोयनका ने बताया कि युवक को पैर, पेट और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। चोटों को रिकवर करने के लिए उसे टांके भी लगाए गए हैं, फिलहाल मरीज डॉक्टर की निगरानी में है।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here