IAS ऑफिसर पर घरेलू हिंसा का आरोप, पत्नी बोलीं- चली कार से दिया धक्का

0
659

पटना: बिहार के मुजफ्फरनगर में आईएएस ऑफिसर पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए है। शिवहर के डीएम आर सज्जन के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि अपने ऊंचे पद और रसूख का दुरुपयोग करते हुए आर सज्जन उन्हें मार्च से प्रताड़ित करते आ रहे हैं।

पत्नी ने बताया कि उनके पति कई बार उन्हें पीट चुके हैं। उनकी मां ने बिहार पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी लेकिन ब्युरोकेसी के स्तर पर इसे मैनेज कर लिया गया। इसके बाद वह मुहफ्फरपुर में रहने लगी लेकिन 16 जून को एक बार दिर उनके आईएएस पति ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद उन्होंने थाने में यह शिकायत दर्ज कराई।

डीएम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच विवाद होने के बाद उन्होंने दोनों बच्चों समेत खुद के लिए मेंटेनेंस का मामला भी दर्ज कराया। इसके बाद डीएम ने तीन साल की बेटी को अपने कब्जे में लेकर केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा। जब पत्नी ने केस वापस नहीं लिया तो उनके अत्याचार और बढ़ने लगे।

पीड़िता का आरोप है कि उनके डीएम पति ने उन्हें चलती कार से धक्का देकर गिरा दिया। उसे बचाने के लिए उसकी मां को गंभीर चोट आई। इस मामले में नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने फोन पर कहा है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अनुसंधान किया जा रहा है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here