भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की चेतावनी के बाद उमंग सिंघार के मामले में मध्यप्रदेश सरकार के तेवर ठंडे पड़ गए है या यूं कहे कि, सरकार डर गई है। ऐसा इसलिए क्योकि पुलिस ने अभी उमंग सिंघार को गिरफ्तार करने से मना कर दिया है। पुलिस का कहना है कि, जब तक सिंघार के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिलते तब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
इससे पहले पुलिस ने सोनिया के सुसाइड नोट के आधार पर उमग सिंघार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए चार्जशीट दायर की थी, लेकिन अब पुलिस सबूत जुटाकर प्रकरण बनाएगी। पुलिस अब सोनिया के बेटे, मां और उमंग सिंघार का बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।
गौरतलब है कि, गुरूवार को विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने सरकार को चेतावनी दी थी कि, उमंग सिंघार मामले में ओछी राजनीति ना करे। उन्होंने कहा था कि, उनके पास अभी भी हनी ट्रैप मामले की ओरिजिनल पेनड्राइव रखी हुई है। कमलनाथ के तीखे तेवर के बाद ही सरकार बैकफुट पर दिख रही है।