राजस्थान में बड़ा एक्शन, 15 विवादित IPS ऑफिसर्स का ट्रांसफर, बर्खास्त अफसर की हुई तैनाती

0
403

जयपुर: कोरोना का प्रकोप कम होते ही राजस्थान सरकार एक्शन में आ गई है। सोमवार रात बड़ा फैसला लेते हुए अशोक गहलोत सरकार ने 15 विवादित सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। ट्रांसफर किए गए अफसरों में कई जिलों के एसपी भी हैं। इसके साथ ही इधर से उधर हुए अधिकारियों में ज्यादातर विवादित और बड़े नाम है।

तबादलों की लिस्ट में शराब तस्करी के मामले में विवादों में घिरे सिरोही जिले के एसपी हिम्मत अभिलाषा टाक भी हैं। ड्रग्स और नशे माफिया को लेकर स्थानीय नेताओं से टकराव की वजह से विवादों में घिरीं नागौर की एसपी श्वेता धनखड़ का भी तबादला कर दिया गया है।

इसके अलावा नौकरी में रहते हुए दो शादियों के मामले में बर्खास्त किए गए तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी को सुप्रीम कोर्ट से मुकदमा जीतने के बाद पोस्टिंग मिल गई है। हालांकि, सरकार से 36 का आंकड़ा होने की वजह से इन्हें स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स में लगाया गया है।

राजस्थान सरकार ने नागौर, सिरोही के अलावा प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और जयपुर में भी एसपी के तबादले किए हैं। माना जा रहा है कि आईपीएस अधिकारियों के तबादले की एक और लिस्ट जल्दी ही आ सकती है। इस लिस्ट में नेताओं से पटरी नहीं बैठाने वाले आईपीएस अधिकारियों को जिलों से चलता किया जा सकता है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here