धार: धार से नकली पुलिस बनकर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। बदमाश पशु वाहन को रोककर चालाक से अवैध वसूली कर रहे थे। हालांकि इनका नकली पुलिस बनने का नाटक ज्यादा देर नहीं चल पाया और असली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक़ रविवार रात करीब आठ बजे एक पिकअप वाहन गाय और बछड़ों को लेकर देवास से डही जा रहा था। तभी धरमपुरी-मनावर मार्ग पर पगारा फाटे के समीप तीन लोग एक कार में आए और वाहन को रोका। पहले तो तीनों बदमाशों ने खुद को पुलिस बता कर चालाक के साथ मारपीट की और उससे पैसे देने की बात कही।
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वह मौके पर पहुंची और वसूली कर रहे आरोपितों को गिरफ्तार कर कार जब्त की है। इस संबंध में टीआइ लोकेश भदौरिया ने बताया कि फरियादी कृष्णपालसिंह गोहिल निवासी डही अपने ससुराल से गाय व बछड़ा अपने घर डही ले जा रहा था। इसी दौरान खलघाट से पीछे कर रही कार ने पगारा फाटे पर पशुवाहन को रोका व चालक के साथ मारपीट कर गालीगलौज की तथा पैसों की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।