अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या ,देवास के डॉक्टर ने राजस्थान के लोगो को दी थी सुपारी

0
1127
Podcast
Podcast
अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या ,देवास के डॉक्टर ने राजस्थान के लोगो को दी थी सुपारी
/

इंदौर: इंदौर में बाणगंगा थाना क्षेत्र में हुए बीपीओ कर्मचारी आकाश की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दरअसल बाणगंगा क्षेत्र के पोलो ग्राउंड के सामने 13 अक्टूबर को बीपीओ में काम करने वाले युवक आकाश मेडकिया की हत्या देवास के अमलतास अस्पताल के नर्सिंगस्टाफ के सुपरवाइजर मनीष शर्मा ने कराई थी। हत्या की वजह यह थी कि मनीष का मृतक आकाश की पत्नी वृतिका से अवैध संबंध था। आकाश को इस अवैध संबंध के बारे में पता लग गया था। आरोपी डॉक्टर आकाश को रास्ते से हटाना चाहता था जिसके बाद मनीष ने आकाश को धमकाने के लिए बदमाशों से हमला कराया था, लेकिन हत्यारो ने आकाश की हत्या ही कर दी। घटना का खुलासा होने के बाद बाणगंगा पुलिस ने आरोपी मनीष और वृतिका को हिरासत में ले लिया है।

मृतक आकाश अपनी पत्नी की बेवफाई की भेंट चढ़ गया। उसने वृतिका से डेढ़ साल पहले ही प्रेम विवाह किया था। परिवार इसके खिलाफ था लेकिन बाद में सब मान गए थे। आकाश मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला था। उज्जैन से इसी साल जनवरी में दंपत्ति इंदौर रहने आए थे। यहाँ दोनो वाल्मीकि नगर में रह रहे थे।आकाश बीपीओ में काम करता था और वृतिका देवास के अमलतास अस्पताल में एचआर थी। 13 अक्टूबर की सुबह आकाश पत्नी वर्तिका को बस स्टॉप पर छोड़कर घर लौट रहा था, तभी यह वारदात हुई।

पुलिस ने घटना की जांच की और मृतक की पत्नी के फोन की जानकारी निकाली। मृतक की पत्नी की जब कॉल डिटेल निकाली गई तो उसमें सारा सच बाहर आ गया। वृतिका की सबसे ज्यादा बार कॉल पर बातचीत और चेटिंग आरोपी सुपरवाइजर मनीष शर्मा से होती थी।जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपी मनीष और पत्नी वृतिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो डॉक्टर ने सच उगल दिया और हत्या करवाने की बात कबूली।दोनो ने आकाश को रास्ते से हटाने के लिए ऐसा किया।

आरोपी मनीष शर्मा मूलत: राजस्थान का रहने वाला है। वह पहले इंदौर के ही बाणगंगा इलाके के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में था। यहां टूल चोरी के मामले में उसे निकाल दिया गया था। यहीं के दो कर्मचारी लड़के मनीष के संपर्क में थे। उनकी मदद से पूरी वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पूछताछ में पता चला है कि आकाश को मनीष और पत्नी वृतिका की दोस्ती पर शक हो गया था। यह बात वृतिका ने मनीष को बताई थी। इसी के बाद उसने हमलावरों को बुलवाया और वारदात को अंजाम दिलवाया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here