सामने आ रहे नकली ASI के कारनामे, एक और महिला से ऐंठे थे 40 लाख रुपये

0
172

इंदौर:: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में युवती की शिकायत पर पकड़ाए नकली एएसआई रवि सोलंकी उर्फ राजबीर का एक और कारनामा सामने आया है। उसके पकड़ाने के बाद एक और सम्भ्रांत परिवार की महिला ने उसकी शिकायत की है। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी रवि सोलंकी ने उससे दोस्ती के बहाने 40 लाख रुपये ऐंठ लिए है।

ये भी पढ़ें-  पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा, जिम में ही कर दी दोनों की धुनाई

महिला ने बताया कि आरोपी और उसकी दोस्ती जब हुई थी जब आरोपी कुछ माह पूर्व गाड़ी लेने गया था। उसने महिला से दोस्ती की और जब उसे मालूम पड़ा कि महिला अच्छे समृद्ध परिवार से आती है तो उसने महिला से रोज़ बातचीत शुरू की और उससे दोस्ती बढ़ाई। फिर रोज़ किसी न किसी बहाने महिला से पैसे मांगा करता। महिला उसे कभी नकद तो कभी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसा भेजा करती थी। इस तरह 40 लाख रुपये आरोपी ने ले लिए थे।

ये भी पढ़ें-  अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या ,देवास के डॉक्टर ने राजस्थान के लोगो को दी थी सुपारी

एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आरोपी पूछताछ के दौरान बार बार बेहोश होने का नाटक कर रहा था। वह खुद को केंद्र सरकार में अंडर कवर एजेंट के रुप में पदस्थ बताता था। कहता था कि उसे सीधे दिल्ली रिपोर्ट करना पड़ता है। इसी तरह उसने दोनो महिलाओ को ठग लिया।

ये भी पढ़ें-  भोपाल में दुर्गा विसर्जन जुलूस निकाल रहे लोगो पर दौड़ा दी तेज रफ्तार कार , एक की मौत- 6 घायल

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सिर्फ बाहरवीं पास है और एक निजी संस्थान से उसने रिलेशनशिप मैनेजर की डिग्री ले रखी है।इ सी के कारण वह अपनी बातों के जाल में किसी को भी फँसा लिया करता था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here