विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी, ऑनलाइन बनाया था लोगों को शिकार

0
217

नई दिल्ली: इन दिनों नौकरी की तलाश में युवा कई बार ठगी का शिकार हो जाते हैं। पुलिस ने हाल ही में एक ऐसे ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान समीर अरविंद पारीख के तौर पर हुई है और वह असम के गुवाहाटी का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक़, उस शख्स ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लोगों के साथ ठगी करने का इकबाल-ए-जुर्म किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी और उसके दोस्त पीड़ितों से ऑनलाइन संपर्क करते थे और उन्हें विदेशों में नौकरी दिलाने का वादा करते थे।

उन्होंने बताया कि इस आश्वासन पर आरोपी और उसके साथी पंजीकरण शुल्क, मेडिकल परीक्षण और साक्षात्कार के नाम पर कुछ रकम खाते में जमा करा लिया करते थे। एक पीड़िता ने जब शिकायत दर्ज कराई तो यह मामला सामने आया।

अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि वह अपने एक कारोबारी साझेदार के साथ भोजन आपूर्ति सेवा का संचालन करती हैं। मार्च के पहले हफ्ते में उन्होंने एक ऑनलाइन इश्तिहार देखा जिसमें विदेश में खानसामे की नौकरी का जिक्र था और उन्होंने संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया जिसने उन्हें अमेरिका के एक रेस्तरां में खानसामे के तौर पर काम करने के लिए दो हजार डॉलर की तनख्वाह की पेशकश की।

उन्होंने और उनके कारोबारी साझेदार ने 36-36 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क के नाम पर जमा कराए और बाद में जब उस व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन नंबर बंद आने लगा।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here