विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा में एक कार गड्ढे में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लागों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए है। कार में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थे। देर रात तक रेस्क्यू कर कार को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, चारों के शव भी बरामद कर लिए गए है।
पुलिस के मुताबिक, विदिशा के हैदरगढ़ में रहने वाले शहजाद खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमरपुर में खेत पर गए थे। शाम को वहां से लौटते समय उनकी कार सडक़ किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। कार में शहजाद खाने की पत्नी, बच्चे और ड्राइवर मौजूद था। धटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। गाोताखारों की टीम भी पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान एक महिला और तीन बच्चें के शव बरामद हुए।