पाकिस्तान के लिए मुखबिरी कर रही युवतियों से पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा, चैट रिकवर कर रही एजेंसियां

0
501

इंदौर: इंदौर के महू से जासूसी के शक में हिरासत में ली गई दोनों युवतियों को जांच एजेंसियों ने नजरबंद कर दिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। हालाँकि, अभी तक युवतियों ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि, इस मामले में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है। पाकिस्तानी नागरिकों से की गई चैट युवतियों ने डिलीट कर दी थी, जिसे एजेंसियां रिकवर करने में लगी है। इस चैट से भी कई बातें सामने आ सकती है।

इतना ही नहीं, जांच एजेंसियां इनके बैंक रिकॉर्ड और ट्रांजेक्शन की भी जांच कर रही है। ख़बरों के मुताबिक़, इनकी फंडिंग मॉरिशस से हो रही है। गौरतलब है कि, पुलिस ने महू केंट एरिया से दो युवतियों को जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया है। ये दोनों युवतियां सगी बहनें है। इनपर आरोप है कि, ये दोनों पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थी और उन्हें सैन्य छावनी की गोपनीय जानकारी दे रही थी।

दोनों बहनें गवली पलासिया क्षेत्र की रहने वाली हैं, जिन पर पिछले 4 महीने से सुरक्षा एजेंसियां अपनी नजर बनाए हुए थीं। दोनों के पाकिस्तान कनेक्शन की बात सामने आने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ दिनों पहले इन्हें सैन्य छावनी के कुछ फोटो और वीडियो बनाते हुए देखा गया था।

आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि दोनों ही युवतियों से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा कि इनके पाकिस्तान कनेक्शन है या नहीं, फिलहाल दोनों बहनों के बैंक अकाउंट और वॉलेट की जांच शुरू कर दी गई. वहीं इन दोनों लड़कियों ने अपने मोबाइल और लैपटॉप का डाटा भी डिलीट कर दिया था. जिसको इंदौर क्राइम ब्रांच रिकवर करने में जुटी है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here