एयर इंडिया पर साइबर अटैक, 45 लाख यात्रियों का पर्सनल डेटा लीक

0
106

नई दिल्ली: साइबर अपराधियों ने एयर इंडिया के डेटाबेस में सेंधमारी की है। एयर इंडिया ने खुद इस बात की जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि, उसके डेटाबेस से 45 लाख यात्रियों का महत्वपूर्ण डेटा चोरी हो सकता है, क्योंकि उसके सीटा-पीएसएस सर्वर में सेंध लग गई है।

एयर इंडिया ने की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 26 अगस्त 2011 से 3 फरवरी 2021 के बीच टिकट बुक करने वाले यात्रियों की जन्मतिथि, उनके कॉन्टैक्ट इनफॉर्मेशन, नाम, पासपोर्ट के बारे में जानकारी, टिकट के बारे में जानकारी और स्टार एलिएंस और एयर इंडिया फ्रीक्वेंट फ्लायर डेटा और क्रेडिट कार्ड डेटा ब्रीच हुआ है।

एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि उसका SITA PSS सर्वर, जो यात्रियों की व्यक्तिगत जानकारी को स्टोर और प्रोसेस करता था, उसमें सेंध लगी है। हालांकि इस डेटाबेस में सीवीसी/सीवीवी नंबर सेव नहीं होते थे। हमारे डेटा प्रोसेसर की तरफ से जानकारी दी गई है कि यात्रियों के डेटा का अभी तक गलत इस्तेमाल नहीं हुआ है। हमने पूरी जांच की है और हर तरह के डेटा की सुरक्षा पर पूरा जोर दिया जा रहा है।

इस मामले में एयर इंडिया ने अपने ग्राहकों को नोटिफिकेशन जारी कर अपने कार्ड्स के पासवर्ड रीसेट करने की अपील की थी। कंपनी की ओर से यात्रियों के लिए जारी ईमेल में लिखा, ‘हमें इस संबंध में पहली सूचना हमारे डेटा प्रोसेसर से 25 फरवरी, 2021 को मिली थी। हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि प्रभावित डेटा विषयों की पहचान केवल हमारे डेटा प्रोसेसर की ओर से 25 मार्च, 2021 और 5 अप्रैल को मिली थी। हम आपको सटीक तथ्यों से अवगत करा रहे हैं।’

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here