गंभीर चोटों के साथ जेल पहुंचा था बिसन, मेडिकल के लिए भेजा तो डॉक्टर बोले- सब ठीक है

0
68

खरगोन, लूट के आरोपी की जेल में मौत के बाद खरगोन के बिस्टान थाने में मचे बवाल को लेकर अब कई बातें सामने आ रही है। दरअसल, आरोपी लूट के आरोप में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 8 को जेल भेज दिया गया था। वहीं, 4 को पुलिस हिरासत में रखा गया था। पुलिस हिरासत में एक बिसन भी था, जिसे रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए थे।

ये भी पढ़ें- खरगोन में बवाल, युवक की मौत के बाद गुस्साए आदिवासियों ने थाने में की भारी तोड़फोड़

रिमांड के दौरान थाने पर जमकर हुई पिटाई के कारण बिसन को गंभीर चोट आई थी, बावजूद इसके उसे जेल भेज दिया गया। बिसन की चोटें देखकर जेल अधीक्षक ने फिर से उसका मेडिकल कराने के आदेश दिए। जिला अस्पताल में मेडिकल परिक्षण के दौरान डॉक्टर ने बिसन को चोटें तो बताई लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती करने लायक नहीं माना और जेल में शिफ्ट कर दिया।

ये भी पढ़ें- थाने पर हमला हुआ तो पुलिसवालों को भागना पड़ा, आंसू गैस के गोले छोड़े, तब काबू में आए हालत

जब मेडिकल कराने के बाद उसे जेल में शिफ्ट करने पहुंचे, तो जेल स्टाफ ने फिर आपत्ति ली। इसके बाद जब मेडिकल कराया, तो डॉक्टर ने फिर वही रिपोर्ट दी और जेल भेज दिया गया। जेल में शिफ्ट होने के चार घंटे बाद ही आरोपी बिसन की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर साध्वी के पास मिली मानव खोपड़ी और हड्डियां, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

जेलर जीएस ओसारी ने बताया कि चारों स्स्रोपियों को सोमवार दोपहर 3:30 बजे जेल लाया गया। इस दौरान बिसन और भावसिंह को गंभीर चोटें होने के कारण लेने से इनकार कर दया और दोनों को मेडिकल जांच के लिए भिजवाया। जिला स्प्ताल से डॉ जेपी बदरिया ने शाम 7:45 दी रिपोर्ट में दोनों को कूल्हों पर चोट बताई थी। एमएलसी के बाद हमे आरोपियों को जेल में रखना जरुरी है, ऐसे में हमने उसे जेल में रख लिया।

ये भी पढ़ें-  फिर भागने की तैयारी में थे कोपल और रुद्राक्ष, सुबह 4 बजे मोटरसाइकिल से लेने पहुंचा था रुद्राक्ष

रात 10:30 बजे बिसन सो गया। रात 12 बजे उसे घबराहट हुई और वह बेहोश हो गया। इस पर कंपाउंडर ने उसका इलाज कर जिला अस्पताल रेफेर किया, जहां रात 12:47 बजे उसकी मौत हो गई। बिसन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे झूठे केस में फंसाया गया है और पुलिस द्वारा की गई मारपीट से ही उसकी मौत हुई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here