मणिपुर: टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मैडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने मणिपुर की अतिरिक्त पुलिस अक्षीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया है। मीराबाई को चार्ज दिलाने के लिए मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह खुद उनके ऑफिस पहुंचे थे। सीएम ने चानू को शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पद का नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया था।
ये भी पढ़ें- सैल्यूट आपको: बुजुर्ग महिला को गोद में उठा वैक्सीन लगवाने ले गया जवान
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक वेटलिफ्टिंग में भारत का परचम फहराने वाली मीराबाई चानू को एक करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार की घोषणा करने के साथ ही राज्य सरकार ने उन्हें एडिशनल एसपी बनाने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें- इंदौर में पुलिस ने निकाला गुंडों का जुलूस, जनता ने तालियां बजाकर स्वागत किया
ओलंपिक वेटलिफ्टिंग में इतिहास रचकर भारत लौंटी मीराबाई चानू ने अपना रजत पदक देशवासियों के नाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि सरकार का सहयोग नहीं मिलता तो उनका ये सपना कभी भी पूरा नहीं होगा।