मंदसौर शराबकांड: ग्रामीणों ने बताया 11 लोगों की हुई मौत, SIT ने की 7 की पुष्टि

0
243

मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में जहरीली शराबकांड (poisonous alcohal) की जांच के लिए SIT की टीम मंदसौर (mandsaur) पहुंची थी। SIT की टीम खखराई गांव, पुलिस थाना पिपलिया मंडी सहित सरकार और निजी अस्पताल भी पहुंची, जहां उन्होंने भर्ती मरीजों के बयान लिए। इस दौरान टीम ने मृतकों के परिजनों से भी बात की। मौके का दौरा करने के बाद SIT ने 7 मौतों की पुष्टि की है, जबकि गांववालों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से अबतक 11 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- रात को पी शराब, सुबह उठा तो चली गई आंखों की रोशनी, कुछ देर बाद मौत

एसआईटी प्रमुख और गृह विभाग के अपर सचिव डॉ राजेश राजौरा (Dr Rajesh Rajora) ने बताया कि शराब पीने से अबतक 7 संदिग्ध मौतों की पुष्टि हुई है और 6 व्यक्तियों का इलाज जरी है। वहीं, आंखों की रौशनी गंवाने वाले दो लोगों का इलाज इंदौर के एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- शराब सिंडिकेट सरगना एके सिंह: कुछ ऐसी है ब्लेकर से लिकर किंग बनने की कहानी

डॉ राजेश राजौरा ने कहा कि मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, SIT के मंदसौर (mandsaur) पहुंचने के बाद प्रशासन ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पूरे जिले भर में अवैध शराब के अड्डों और ढाबों पर बुलडोजर चलाए जा रहे है। अभी तक प्रशासन ने अलग-अलग जगहों पर कुल 25 अवैध ढाबे और शराब के अवैध महखानों को तोड़ दिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here