सूनी सड़क, किनारे पर चल रहे थे जज, टक्कर मारकर निकल गया ऑटो, सीसीटीवी फुटेज में साजिश का एंगल

0
615

धनबाद: झारखंड के धनबाद में जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस के हाथ इस हादसे के सीसीटीवी फुटेज लगे है, जिसके बाद इसमें साजिश का एंगल सामने आ रहा है। शुरू में यह मामला हिट एंड रन केस के रूप में सामने आया था लेकिन अब घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे जज उत्तम आनंद को साजिश के तहत टक्कर मारी गई हो।

ये भी पढ़ें- इंदौर के नेशनल शूटर की सड़क दुर्घटना में मौत, साथ जा रही युवती भी गंभीर, तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वीडियो में दिख रहा है कि बुधवार को न्यायाधीश उत्तम आनंद (Uttam Anand) मार्निंग वॉक पर निकले थे। तभी सूनी सड़क पर एक ऑटो पीछे से आता है और सीधा ना चलकर हल्का सा बायां मुड़ता है और सड़क किनारे चल रहे जज को टक्कर मार देता है। टक्कर मारने के बाद ऑटो तेजी से निकल जाता है।

ऑटो के टक्कर मारने के बाद वह वहां गिर गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पुलिस को इस घटना के सीसीटीवी फुटेज लगने के साथ ही एक और सफलता मिली है। पुलिस ने घनबाद से सटे गिरिडीह से ऑटो चालक और उसके दो सहयोगी को गिरफ्तार कर, ऑटो भी जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें- IPS भारती अरोड़ा ने कहा- नौकरी नहीं अब कृष्ण भक्ति करूंगी, 10 साल पहले नौकरी छोड़ रही है हरियाणा काडर की तेजतर्रार महिला अफसर

चोरी के ऑटो से मारी टक्कर

जज की मौत के मामले में पुलिस जांच में तस्वीर साफ़ होती जा रही है। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज जहां इसे साजिश के तहत हत्या की ओर इशारा कर रहे है, वहीं पुलिस को एक और तथ्य मिला है। दरअसल, जज को टक्कर मारने के लिए जिस ऑटो (auto) का प्रयोग हुआ वह पाथरडीह की रहने वाली सुगनी देवी का है। सुगनी के अनुसार उसका ऑटो चोरी हो गया था। इसी ऑटो से जज को टक्कर मारी गई।

ये भी पढ़ें- प्यार में बाधक बन रहे पति की कर दी थी हत्या, साढ़े ग्यारह महीने बाद पत्नी, प्रेमी सहित तीन गिरफ्तार

रंजय सिंह हत्याकांड से जुड़े हो सकते है तार!

न्यायाधीश उत्तम आनंद (Uttam Anand) चर्चित रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही न्यायाधीश उत्तम आनंद ने शूटर अभिनव सिंह और अमन के गुर्गे रवि ठाकुर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत के तार रंजय सिंह हत्याकांड (murder) से जुड़े हो सकते हैं।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here