नियमित नहीं हुई ट्रेनें लेकिन सक्रिय हुआ ‘नशाखुरान’ गिरोह’, अधिकारियों के उड़े होश

0
235

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों का सञ्चालन अभी भी ठीक से हो पा रहा है लेकिन अपराधी सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में बांद्रा रेलवे पुलिस ने ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार किया है, जो यात्रियों को नशाखुरानी का शिकार बनाया करता था। ये शख्स यात्रियों को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर देता था, जिससे यात्री बेहोश हो जाते थे। यात्रियों के बेहोश होने के बाद ये उनका सामान लेकर गायब हो जता था।

मामला पुलिस के सामने तब आया जब दीपक शर्मा बांद्रा से बीकानेर जाने के लिए रवाना हुए। उन्हें भी इस शख्स ने शिकार बनाया। आरोपी वोटिंग रूम से ही दीपक के पीछे लग गया था। पहले उसने दीपक से बातचीत शुरू की और फिर धीरे-धीरे काफी घुलमिल गया। बातचीत होने के बाद उसने दीपक को चाय का ऑफर दिया। इसके बाद उसने अपनी कारस्तानी को अंजाम दिया।

इस दौरान जीआरपी की पेट्रोलिंग टीम की नजर बेहोश दीपक पर पड़ी। टीम ने दीपक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले आरोपी उनका सामान लेकर फरार हो चुका था। जब दीपक को होश आया तो उन्होंने पूरी जानकारी पुलिस को बताई। यह जानकर अधिकारियों के होश उड़ गए। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फूटेज खंगालने लगी।

फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की। आरोपी का नाम हामिद खान बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके ठिकानों की तलाशी भी हुई। इस दौरान पुलिस को 13 मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके साथ ही कुछ अन्य कीमती सामान जो उसने अपराध के जरिए हासिल किए थे, भी बरामद किए गए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here