प्लेटलेट्स की जगह चढ़ाया जा रहा था मैसंबी का जूस, मरीज की मौत के बाद खुलासा

0
127

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू के मरीजों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला है। यहां एक हॉस्पिटल में ब्लड प्लाज्मा की जगह मौसंबी का जूस सप्लाई किया जा रहा है। प्लेटलेट्स में मौसंबी के जूस की मिलावट किए जाने की वजह से मरीज की हालत बिगड़ गई और कुछ घंटों बाद ही दूसरे अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- स्कूल का बोलकर घर से भागी चार नाबालिग छात्राएं, 24 घंटे में किया बरामद

परिजनों का कहना है कि तबीयत खराब होने के बाद मरीज को ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने कहा, प्लेटलेट्स चढ़ाना होगा। 9000 रुपये खर्च किए। प्लेटलेट्स खरीदा। इसे चढ़ाया गया। परिजनों का आरोप है, इसी प्लेटलेट्स ने उनके परिजन की जान ले ली। प्रशासन की ओर से मामले में अस्पताल को सील कर दिया है। लेकिन, इस घटना ने एक साथ कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, घर में मिला शव

ट्विटर पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी चल रहा है। इस वीडियो को प्रयागराज के झलवा में मौजूद ग्लोबल हॉस्पिटल का बताया गया था। आरोप है कि यहां भर्ती मरीज को ब्लड प्लाज्मा की जगह मौसंबी फल का जूस चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत 19 अक्टूबर को हुई थी. उसे वहां 17 अक्टूबर को भर्ती किया गया था।

ये भी पढ़ें- कटीली झाड़ियों में पड़ी मिली नवजात, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे किसान

डिप्टी सीएम पाठक ने ट्वीट कर इस मामले में जनपद प्रयागराज में झलवा स्थित ग्लोबल अस्पताल द्वारा डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा देने के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। मेरी ओर से जारी किए आदेशों के क्रम में अस्पताल को तत्काल सील कर दिया गया है और प्लेट्लेट्स पैकेट को जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल प्रबंधन दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मरीज की मौत गलत प्लेटलेट्स के कारण हुई या कुछ और कारण रहा, यह प्लेटलेट्स के नमूनों की जांच के बाद पता चलेगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here