स्कूल का बोलकर घर से भागी चार नाबालिग छात्राएं, 24 घंटे में किया बरामद

0
22

उज्जैन: सोशल मीडिया की लत में चार नाबालिग घर छोड़कर भाग गई। चारों लड़कियां 8वीं कक्षा में पढ़ती है। लड़कियां घर से स्कूल का कहकर निकली थी। स्कूल के गेट तक भी पहुंची लेक्रिन अंदर नहीं गई। घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने चारों का पता लगा लिया है। जांच में सामने आया है कि चारों लड़कियां सोशल मीडिया पर बने अपने दोस्तों से मिलने गई थी।

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, घर में मिला शव

पुलिस ने बताया कि बुधवार को चार लड़कियां लोटी स्कूल में एग्जाम देने निकली थीं। सभी 8वीं कक्षा में पढ़ती है। चारों परीक्षा देने का कहकर घर से निकली, स्कूल के गेट तक भी पहुंची लेकिन अंदर नहीं गईं। गेट से ही चरों लौट गई। स्कूल के बाहर लगे CCTV कैमरे में चारों दिख रही है। शाम तक छात्राएं घर नहीं पहुंची, तो परिजन उनकी तलाश में स्कूल पहुंचे। यहां पता चला कि छात्राएं स्कूल ही नहीं आई।

ये भी पढ़ें- कटीली झाड़ियों में पड़ी मिली नवजात, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे किसान

इसके बाद परिजनों ने नीलगंगा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। चारों छात्रों में से एक स्कूटी से आती थी, बाकी के परिजन उन्हें छोड़ने आते थे। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने लड़कियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक दो लड़कियां बीना रेलवे स्टेशन पर मिल गईं, जबकि बाकी दो झांसी के पास मिली हैं।

ये भी पढ़ें- पटाखों में विस्फोट के ब्वाद धधा मकान, चार की मौत

जांच में पता चला कि चारों ही लड़कियां इंस्टग्राम और फेसबुक पर एक्टिव रहती हैं। पुलिस ने इनके सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए, जिससे पता चला कि लापता छात्राएं अनजान लड़कों से बात करती थीं। इस आधार पर खोजबीन की, तो पता चला कि दो लड़कियां उनके सोशल मीडिया के दोस्त लड़कों से मिलने गई हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here