रेप और हत्या के आरोपी को सजाए मौत, 12 साल की बच्ची से पहले 80 साल कि बुजुर्ग से की थी हैवानियत

0
475

सगरः हत्या और रेप के आरोपी को मध्यप्रदेश के सागर की अदालत ने सजा-ए-मौत सूनाई है। इस आरोपी ने एक नहीे, बल्कि दो-दो हत्याएं की है। 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने से पहले उसने 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। खास बात तो ये है कि बुजुर्ग की हत्या के सबूत पुलिस को उस समय मिले जब वह 12 साल की बच्ची की मौत की जांच कर रही थी।

ये भी पढ़ें- बंदूक के साथ सेल्फी ले रही थी महिला, दब गया ट्रिगर और हो गई मौत

दरअसल, बच्ची की मौत के बाद जांच कर रही पुलिस के लिए आरोपी तक पहुंचना चुनौती बन गया था। तब पुलिस ने स्नाइफर डॉग की मदद ली और 7 किलोमीटर दूर बैठे आरोपी वीरेंद्र तक पहुंची। पूछताछ में वीरेंद्र ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस आरोपी को सजा दिलाने के लिए साक्ष्य जुटाने में जुट गई।

ये भी पढ़ें- इंदौर में बनी थी एक दर्जन से ज्यादा अश्लील फ़िल्में! करोड़ों में बेचने वाले थे राज कुंद्रा

पुलिस को मौके से आरोपी की शर्ट का एक बटन मिला और फिर एक के बाद एक साक्ष्य मिलते गए। वीरेंद्र ने 2019 में सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में रूह कंपा देने वाली वारदात को अंजाम दिया था। 12 साल की बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर गला व मुंह दबाकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए इंदौर के युवाओं को फंसा रही विदेशी लड़कियां, पाकिस्तान-चीन तक है लिंक

बच्ची कि हत्या के कुछ दिन पहले गांव आबचंद में 80 साल की दृष्टिहीन बुजुर्ग महिला का शव मिला था। शुरूआती जांच में पुलिस को लूट की नियत से महिला की हत्या किया जाना लग रहा था लेकिन बच्ची को हत्या का मामला सामने आने के बाद महिला के साथ हुई दुष्कर्म कि वारदात का मामला सामने आया।

ये भी पढ़ें- भोपाल पुलिस पर तीसरी बार हमला, थाने से 200 मीटर दूर हेड कांस्टेबल की पीठ में घोंपा चाकू

वीरेंद्र की विकृत मानसिकता को देखते हुए तत्कालीन सानौधा थाना प्रभारी चंदन सिंह परिहार ने मृत 80 वर्षीय वृद्धा की DNA रिपोर्ट से वीरेंद्र के DNA रिपोर्ट का मिलान कराया, जो मैच कर गई। इसके बाद पुलिस ने वृद्धा की हत्या मामले में भी आरोपी वीरेंद्र के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया था।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here