भोपाल पुलिस पर तीसरी बार हमला, थाने से 200 मीटर दूर हेड कांस्टेबल की पीठ में घोंपा चाकू

0
549

भोपाल: भोपाल पुलिस (Bhopal police) पर एक बार फिर हमला हुआ है। नशे में धुत 6 बदमाशों ने एक हेड कांस्टेबल Head constable) को घेर कर उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया। हैरानी की बात तो ये है कि, घटना थाने से महज 200 मीटर दूर हुई है। घटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। भोपाल में तीन महीने में पुलिस पर ये तीसरा हमला है।

ये भी पढ़ें- पुलिस ने गर्लफ्रेंड और घरवालों को उठाया, तो पेश हो गए सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर

दरअसल, हेड कांस्टेबल विजय यादव गुरूवार रात हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के पास पार्किंग में थे। इस दौरान वहां कुछ लोग पहुंचे। विजय यादव ने उन्हें वहां से गाड़ी हटाने के लिए कहा, जिसको लेकर विवाद हो गया। आरोपी पुलिसकर्मी से बहसबाजी करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि बदमाशों ने विजय को घेर लिया और उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया।

ये भी पढ़ें-  अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ एक्शन लेने पहुंची पुलिस पर हमला, तालाब में कूदकर बचाई जान

घटना के बाद जब लोगों की भीड़ जमा हो गई, तो आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस (case filed against acused) दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, कोहेफिजा पुलिस पर तीन महीने में ये दूसरा हमला है, जबकि भोपाल पुलिस (Bhopal police) पर तीसरी बार ऐसा हमला हुआ है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here