PMO का सलाहकार बता पुलिस अधिकारियों से मांगता था गोपनीय जानकारी, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

0
363

उज्जैन: उज्जैन पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को पकड़ा है, जो खुद को पीएमओ का सलाहकार और केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बताकर गोपनीय जानकारी मांगता था। इतना ही नहीं, ऐसा कर ये ठग उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और संभागयुक्त के कार्यालय पहुंचकर उनपर भी रौब झाड़ने लगा। दरअसल, ये ठग बुजुर्ग है, ऐसे में लोगों को इस पर शक भी नहीं होता था।

ठग पुलिस ऑफिस पहुंचकर मंत्रियों और जिले के पुलिस अधिकारियों की गोपनीय जानकारी मांग रहा था। पुलिस को ठग की बॉडी लैंग्वेज और भाषा के आधार पर उसपर शक हुआ तो उन्होंने उससे ऑफिसियल आईडी कार्ड मांगा। ठग पुलिस को आईडी कार्ड नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

पूछताछ और उसके मोबाइल की जांच करने पर पुलिस को पता लगा कि एक दिन पहले ही इस ठग ने फर्जी ई-मेल कर खुद को सीवीसी का सदस्य बताकर वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी मांगी थी। आरोपी ठग दुग्ध संघ उज्जैन से सेवा निवृत्त है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बुजुर्ग ठग उज्जैन का ही रहने वाला है, जिसका नाम प्रमोद मेहता है। पुलिस ने बताया कि वह हाल ही में दुग्ध संघ विभाग से रिटायर हुआ है। उसने यह सब काम खुद को फेमस करने की वजह से किया है। फिलहाल पुलिस बुजुर्ग ठग से पूछताछ में जुटी है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here