’15 दिन में डबल होंगे पैसे’, चार महीने में 250 करोड़ की ठगी

0
145

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़ी ठगी का खुलासा किया है। ठग ने मात्र चार महीने में 250 करोड़ की ठगी की है। उत्तराखंड एसटीएफ ने नोएडा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने चीन की स्टार्टअप योजना के तहत बने ऐप से ठगी को अंजाम दिया गया है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि देश में इस ऐप के अभी तक 50 लाख डाउनलोड्स हो चुके हैं।

इस ऐप के जरिये लोगों को 15 दिन में पैसे डबल होने का लालच दिया जाता था। इसके लिए पहले लोगों से पॉवर बैंक ऐप को डाउनलोड करने को कहा जाता था जिसके बाद उनसे 15 दिन में पैसे डबल होने का लालच दिया जाता था।

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब हरिद्वार निवासी ने पुलिस में सूचना दी कि एक “पावर बैंक ऐप” से पैसे दोगुने करने के लिए दो बार क्रमशः 93 हजार और 72 हजार जमा किए थे जिसने 15 दिन में डबल होने के लिए कहा गया था।

जब ऐसा नहीं हुआ तो पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच में पाया गया कि सभी धनराशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई थी। जब वित्तीय लेन देन का अध्ययन किया गया तो पुलिस के हाथ 250 करोड़ की ठगी सामने आई।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि उत्तराखंड एसटीएफ ने छानबीन के बाद नोएडा से मामले में एक आरोपी पवन पांडेय को अरेस्ट किया है। आरोपी के पास से 19 लैपटॉप, 592 सिम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड और 1 पासपोर्ट बरामद हुआ है। एसटीएफ ने जांच में पाया कि ये धनराशि क्रिप्टो करेंसी में बदलकर विदेश भेजी जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here