भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई है। राज्य सरकार ने चार जिलों के कलेक्टर बदले हैं। इस सर्जरी में 2011 बैच के आईएएस अफसर मनोज पुष्प को रीवा का कलेक्टर बनाया गया है। ऋषि गर्ग हरदा के कलेक्टर बनाए गए हैं। वह 2013 बैच के अफसर हैं।
ये भी पढ़ें- रिमांड होम अधीक्षक पर गंभीर आरोप, नशा देकर लड़कियों से कराती है घिनौना काम
वहीं, 2009 बैच के आईएएस अफसर इलैयाराजा टी को रीवा से हटाकर जबलपुर का कलेक्टर बनाया गया हैं। राघवेन्द्र सिंह को अलीराजपुर का कलेक्टर बनाया गया है। राघवेन्द्र सिंह 2013 बैच के अफसर हैं। इनके अलावा 2014 बैच की अफसर नेहा मीणा को नीमच जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है।