CA बनने आए छात्र ने बनाई बिल्डर के नाम से फर्जी कंपनी, प्लॉट बेचकर ठगे करोड़ों रुपये

0
125

इंदौर: चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना लेकर इंदौर आया सागर का छात्र जालसाज बन गया और अब सलाखों के पीछे है। सीए इंटर्नशिप के लिए उसने एक बिल्डर के यहां नौकरी की। यहां नौकरी करते हुए उसने उसी नाम से दूसरी कंपनी बना ली और लोगों को प्लॉट बेचने लगा। करीब डेढ़ करोड़ की ठगी करने ले बाद वह फरार हो गया। अब शिकायत इलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- करोड़ों की जमीन, 25 बैंक खाते, सोना-चांदी, कुलपति के पास ACB को मिली बेशुमार दौलत

दरअसल, सागर का रहने वाला कार्तिक पटेल CA बनने के लिए इंदौर आया था। यहां उसने बीकॉम की पढ़ाई की और फिर सीए इंटर्नशिप की तैयारी कर रहा था। इस दौरान 2019 में उसने आशीष शर्मा के ऑफिस मेघा बिल्डर्स के यहां नौकरी शुरू की। नौकरी करते हुए उसने उसी बिल्डर के नाम से दूसरी कंपनी बना ली और फर्जी कंपनी के जरिए लोगों को जमीन बेचने लगा।

2019 से कर रहा था काम

पुलिस ने बताया कि फरियादी आशीष शर्मा पि ने शिकायत की थी कि उनका रत्नमणि कॉम्प्लेक्स में मेगा बिल्डर्स के नाम से ऑफिस है। उनके यहां कार्तिक पटेल नाम का युवक 2019 से अकाउंटेंट के पद पर काम कर रहा है। कार्तिक ने फर्जी तरीके से मेगा बिल्डर्स के नाम पर कई लोगों से प्लॉट देने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की। फरियादी ने पुलिस को बताया कि एक साल बाद ही उन्हें पता चल गया था कि कार्तिक ने लेनदेन में गड़बड़ी कर कंपनी में 1.15 लाख रुपये का गबन किया। उस समय कंपनी ने उससे लिखा-पढ़ी करवा ली और मामला रफा-दफा हो गया।

ये भी पढ़ें- 24 साल बाद सामने आया पिता का सच, बेघर युवक मांग रहा इंसाफ

20-25 लोगों को बेच दी जमीन

आरोपी कार्तिक पटेल ने आशीष शर्मा की मेघा बिल्डर्स के नाम से बनाई फर्जी कंपनी के नाम से करीब 20-25 लोगों को प्लॉट बेच दिए। उसने इन लोगों से रुपये लेकर फर्जी रसीद बनाकर दे दी। 15 फरवरी 2022 को जब एक खरीददार बकाया राशि जमा करने आया, तब पता चला कि कार्तिक ने कंपनी की फर्जी रसीदों से कई प्लॉट बेच दिए और लाखों रुपये ले लिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here