डेढ़ करोड़ के लालच में भाई और बेटे ने की थी व्यापारी की हत्या, तीन महीने बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस

0
364

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीन महीने पहले हुए अधेड़ व्यापारी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। व्यापारी की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके बेटे और भाई ने की थी। डेढ़ करोड़ रुपये के लालच में दोनों ने घर में काम करने वाले बढाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें- CA बनने आए छात्र ने बनाई बिल्डर के नाम से फर्जी कंपनी, प्लॉट बेचकर ठगे करोड़ों रुपये

पुलिस ने बताया कि, 31 जनवरी की सुबह परसदा में किराना व्यापारी भगतराम कौशिक की लाश उनकी उनकी दुकान में मिली थी। शुरुआती जांच में सामने आया था कि भगतराम ने अपनी पैतृक संपत्ति बेचीं थी, इससे उसे करीब डेढ़ करोड़ रुपये मिली थे। पहले पुलिस को लगा कि किसी बाहरी ने उसकी हत्या की है लेकिन जांच के बाद पुलिस का शक परिजनों पर गया।

ये भी पढ़ें- करोड़ों की जमीन, 25 बैंक खाते, सोना-चांदी, कुलपति के पास ACB को मिली बेशुमार दौलत

आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने व्यापारी के 50 से ज्यादा रिश्तेदारों से पूछताछ की। CCTV फुटेज खंगाले तो चेहरा साफ़ नहीं था लेकिन चेहरा साफ़ नहीं दिख रहा था। पुलिस ने चलने के तरीके पर ध्यान दिया और संदेहियों को चिन्हित किया। बारीकी से जांच करने पर पुलिस आरोपी बेटे विशाल और भाई संतोष तक पहुंची। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

ये भी पढ़ें- निलाबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा को कैट से राहत, निलंबन किया निरस्त

आरोपियों ने बताया कि मृतक भगतराम संयुक्त परिवार चलाता था। पूरे घर का खर्च और हिसाब खुद रखता था। जमीन बेचने के बाद डेढ़ करोड़ रुपए को खुद रखा था। साथ ही पूरे पैसों को घर बनाने में ही खर्च कर रहा था। दोनों ने घर में काम करने वाले बढाई के साथ उसे मारने की साजिश रची। आरोपियो ने पहले व्यापारी के मुंह में शराब की बोतल ठूंस दी और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here