बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 50 वर्दीवाले, वसूला गया 22 हजार का जुर्माना

0
57

लखनऊ: अक्सर ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर लिखा होता है कि बिना टिकट रेल में यात्रा करना दंडनीय अपराध है, लेकिन ये नियम शायद उत्तर प्रदेश पुलिस पर लागू नहीं होता। दरअसल, आला हजरत और हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेनों में 50 पुलिसकर्मी बिना टिकट के पकड़ाए है। बिना टिकट यात्रा करने पर उनसे 22 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है।

हजरत एक्सप्रेस बरेली से सुबह 6 बजे चलती है और गुजरात के भुज तक जाती है। इस ट्रेन में रोजाना सैकड़ों पुलिस वाले यात्रा करते है और रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा जैसे स्टेशनों पर रोजाना जाते हैं. लेकिन, टिकट लेना इनकी आदत में नहीं है। बरेली से मुरादाबाद डिवीजन का स्टाफ चेकिंग के लिए चढ़ा तो एक के बाद एक 50 पुलिस वाले बिना टिकट यात्रा करते मिले।

टीटीई ने जब पुलिस वालों से टिकट मांगा, तो सब एक-दूसरे को देखने लगे और बहाने बनाने लगे। टीटीई के आगे इन पुलिस वालों की एक नहीं चली और उनसे 22 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। फिलहाल यूपी पुलिस के इन कारनामों से खाकी की खूब फजीहत हो रही है। लोग कह रहे हैं जिन्हें कानून की जिम्मेदारी दी गई है वही कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते हैं।

गौरतलब है कि, 25 फरवरी को भी बिना टिकट यात्रा करते हुए टीटीई ने श्रमजीवी एक्सप्रेस में 20 पुलिस कर्मियों को पकड़ा था। तब तो पुलिस वालों ने टीटीई को खूब हड़काया भी था और जेल भेजने की धमकी दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here