‘मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो’, बयान देकर फंसे पूर्व मंत्री पटेरिया, FIR दर्ज

0
49

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के संबंध में बयान देने पर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर पन्ना पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ शांतिभंग और वैमनस्य फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। राजा पटेरिया का कहना है कि मैंने हत्या करने की बात नहीं कही, बल्कि अगले चुनाव में मोदी को हराने की बात कही है। फ्लो में हो जाता है।

ये भी पढ़ें- हरसिद्धि चौराहे पर आपस में भिड़े युवक-युवतियां, वीडियो वायरल

दरअसल, राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में वह पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं, लेकिन यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। वीडियो में पटेरिया कह रहे हैं कि ‘मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है। यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो।”

ये भी पढ़ें- बंदूक की नोंक पर चार पेट्रोल पंप पर लूट, फायरिंग से दहशत

वीडियो वायरल होने के बाद पटेरिया भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा तक ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। नरोत्तम मिश्रा ने अकः कि, ‘कांग्रेस अब महात्मा गांधी वाली कांग्रेस पार्टी नहीं रही है, ये इटली की कांग्रेस बन गई है और सिर्फ इसी मुद्दे की क्यों बात की जाए.. एक महीना पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण बताया. सोनिया गांधी ने मौत का सौदागर बताया।”

ये भी पढ़ें- ट्रेनिंग लेने इंदौर आया था प्रधान आरक्षक, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बयान पर बवाल बढ़ता देख पटेरिया अपने बयान से पलटते नजर आ रहे हैं। राजा पटेर‍िया ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। हत्या का मतलब चुनाव में हराने से था। पटेरिया ने कहा, “मैं गांधी को मानने वाला हूं और मैं हत्या की बात नहीं कर सकता। मेरा कहने का मतलब था कि मोदी को राजनीतिक रूप से हराओ, ताकि संविधान को बचाया जा सके। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की रक्षा करने के लिए मोदी को पराजित करना जरूरी है। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।”

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here