हेड कांस्टेबल को बोनट पर लटका कर ले गया कार चालक, साथी ने पीछा कर रोका

0
59

इंदौर: इंदौर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। सोमवार को एक कार सवार पर चालानी कार्रवाई करने के लिए एक जवान से अपनी जान की बाजी लगा दी। कार सवार को रोकने के लिए वह गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया लेकिन चालक ने कार रोकने की जगह स्पीड बढ़ा ली और कई किलोमीटर तक उसे ले गया। जवान के साथी ने बाइक से पीछा कर कार रुकवाई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

सत्य साईं सूबेदार सुरेंद्र सिंह और उनकी टीम चैकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कार को रुकवाया और कहा कि मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने पर आपका चालान कटेगा, यह सुनकर कार सवार केशव उपाध्याय ने कार आगे बढ़ा दी। उसे रोकने के लिए हेड कॉन्स्टेबल कार के बोनट पर चढ़ गया। आरोपी ड्राइवर हेड कॉन्स्टेबल को इसी हालत में काफी दूर तक ले गया। कार चालक ने कई बार कट मारकर और ब्रेक लगाकर ट्रैफिक जवान को गिराने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें- ‘मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो’, बयान देकर फंसे पूर्व मंत्री पटेरिया, FIR दर्ज

ये देख सूबेदार सुरेंद्र सिंह ने बाइक से पीछा किया और लसूड़िया के पास कार को रोका। इस दौरान कार चालाक उनसे भी बहस करने लगा। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली जो उसमें से पिस्टल बरामद की। आरोपी कार चालक से पूछताछ की जा रही है। करीब 4 किलोमीटर तक हेड कॉन्स्टेबल गाड़ी के बोनट पर लटका रहा।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here