शाम को हुई शादी, रात में दुल्हन फरार, 90 हजार में किया था सौदा

0
923

भिंड: मंगलसूत्र पहनाया…मांग में सिंदूर भरा…गले में माला पहनाई और बड़ों ने आशीर्वाद दिया। शादी के दूसरे दिन भी घर में वह रौनक थी लेकिन दुल्हन और उसके कथित रिश्तेदार गायब थे। शादी की पहली रात ही दुल्हन खिड़की से अपने रिश्तेदारों के साथ फरार हो गई। हालांकि उसकी चालाकी काम नहीं आई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

ये भी पढ़ें-  इंदौर में भी होता था राज कुंद्रा की अश्लील फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन! वाराणसी का शख्स चलाता था प्रोडक्शन हाउस

दरअसल, भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र में रहने वाले सोनू जैन की शादी दिव्यांग होने के चलते नहीं हो रही थी। 26 जुलाई को वह ग्वालियर गया था, जहां लितेरी दुल्हन गैंग ने उसे अपने जाल में फंसाया और शादी कराने के एवज में 90 हजार रूपये का खर्च बताया। सोनू इसके लिए तैयार हो गया।

ये भी पढ़ें- रीना, काजल, सीता… नाम बदलकर साल में कई शादियां करती है लुटेरी दुल्हन

गिरोह के लोगों ने अनीता रत्नाकर नाम की लड़की से उसका रिश्ता तय होने की बात कही और उसे भी ग्वालियर की ही रहने वाली बताया गया। इसके बाद 27 जुलाई को आरोपी उदय, लड़की अनीता और उसके भाई और एक रिश्तेदार अनीता के साथ उसके घर पहुंचे और दोनों की शादी हो गई।

ये भी पढ़ें-  ना बैंड-बाजा, ना बारात, 500 रूपये में हो गई सेना के मेजर और डिप्टी कलेक्टर की शादी

शादी के बाद दुल्हन का भाई और एक रिश्तेदार घर पर ही रुके और रात में फरार हो गए। अगले दिन पीड़ित ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुल्हन और उसके गैंग के लोगों की गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- मैं ‘अमित शाह’ का रिश्तेदार… बस इतना कहता और इंदौर एयरपोर्ट पर वीवीआइपी सुविधा हासिल कर लेता

पूछताछ में पता चला कि महिला को दिव्यांग सोनू की एक दिन की दुल्हन बनने के लिए 5000 रूपये दिए गये थे। महिला तलाकशुदा है और उसका 15 साल का बेटा भी है। हालांकि दो आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here