पत्रकार बन महिला को निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो, पैसे नहीं देने पर कर दिया वायरल

0
1472

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर (jabalpur) में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफ़ाश किया है, जो खुद को पत्रकार बताकर पुलिस, क्राइम ब्रांच टीम और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को ब्लैकमेल (blackmail) करते थे। ये गैंग बिलकुल फिल्मी किरदारों की तरह सभी की भूमिकाएं तय करता था और फिर कही भी धावा बोलकर रुपयों की मांग करता था। कई दिनों ने अवैध वसूली कर रहे इन फर्जी पत्रकारों (fake journalist) की एक और करतूत सामने आई है।

ये भी पढ़ें- ‘अलविदा जिंदगी’ स्टेटस लगाया और पेट्रोल डालकर पूर्व नेशनल खिलाड़ी ने लगा ली आग

इन फर्जी पत्रकारों ने एक महिला को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो (objectional video) बना लिया और उससे पैसे की मांग करने लगे। जब महीने ने पैसे नहीं दिए तो इन लोगों ने उसका वीडियो वायरल (video viral) कर दिया। गुरूवार रात तिलवारा इलाके की रहने वाली एक महिला ने मदन्माहक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि आरोपियों ने मेरा आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और एक लाख रूपये की मांग कर रहे है।

ये भी पढ़ें-  लॉकडाउन में थी पैसों की जरूरत, राज कुंद्रा ने उठाया फायदा, धमकाया, रेप किया और बनाई अश्लील फिल्म

महिला का कहना था कि उसका पति पैसे नहीं देता है। बेटा भी काफी बीमार था। वह 25 जुलाई को शुक्ला नगर अंजनी विहार में रहने वाली अपनी एक सहेली के घर पैसे उधार लेने गई थी। इस दौरान वह उसके घर में टॉयलेट के लिए गई, तभी नीचे से कुछ लोग नारेबाजी करते हुए आ गए और उसके आपत्तिजनक वीडियो (objectional video) बना लिए। ये लोग उस पर देह व्यापार का आरोप लगाने लगे।

ये भी पढ़ें- चार शादियां, 53 महिलाओं को डेट… सेना का फर्जी अफसर बन की लाखों की ठगी

जब वहां मौजूद उसकी सहेली ने इन लोगों का विरोध किया, तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की। महिला ने बताया कि आरोपियों में अर्पित ठाकुर, जेपी सिंह और उनके साथ कुछ अन्य लड़के थे। वे टीवी चैनलों की माइक आईडी लेकर घूमते रहते हैं, इस कारण उनके नाम वह जानती है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में भी होता था राज कुंद्रा की अश्लील फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन! वाराणसी का शख्स चलाता था प्रोडक्शन हाउस

महिला का कहना था कि आरोपी जेपी सिंह और अर्पित ठाकुर ने धमकाया कि हमारी टीम के खर्च के लिए एक लाख रुपए दो, नहीं तो तुम्हारा आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देंगे। जब पैसे नहीं दिए तो उन्होंने मेरा आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिससे मेरी बदनामी हो रही है।

ये भी पढ़ें-  इंदौर के नेशनल शूटर की सड़क दुर्घटना में मौत, साथ जा रही युवती भी गंभीर, तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी

महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस ब्लैकमेलिंग (blackmailing) में पत्रकारों का साथ देने वाली एक युवती को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है, जिसमें आरोपितों के साथ और भी लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। इन आरोपियों ने पहले भी ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में फर्जी क्राइम ब्रांच (fake crime branch officer) के अफसर बन दबिश दी थी।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here