कर्ज से परेशान था युवक, मां के सामने गोली मारकर कर ली आत्महत्या

0
261

आरा: बिहार में एक युवक ने अपनी मां के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। कर्ज के बोझ के चलते युवक ने ये कदम उठाया है। घटना के बाद स्थानीय लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत ग्घोषित कर दिया। घटना के बाद से इलाके में हडकंप मचा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट बदमाशों को गैंग में करते थे शामिल, सबके पास अपना अलग टास्क, 30 हजार रुपये मिलती थी सैलरी

दरअसल, आरा में नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक मोहल्ले के रहने वाले रिटायर्ड व. हरिवंश सिंह के बेटे बिमल किशोर सिंह ने मां के सामने आत्महत्या की है। मां कलावती देवी ने बताया कि बिमल पर 20 लाख रुपये का कर्ज है। कर्ज के चलते वह डिप्रेशन में चल रहा था। कलावती देवी ने बताया कि गुरूवार रात बिमल ने मुझे कमरे में बुलाया।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता को सेक्सटोर्शन में फंसाने की कोशिश, न्यूड वीडियो भेजकर मांगे पैसे

मेरे कमरे में पहुंचते ही उसने कहा, मां, कर्जदारों ने मुझे फोन किया था। उन्होंने कहा कि अगर कर्ज नहीं दिए तो मैं घर पर आऊंगा और अच्छा नहीं होगा।’ यह कहते हुए उसने कट्टा निकालकर खुद को सिर में गोली मार ली। कुछ देर के लिए मैं सन्न रह गई। फौरन मैंने डॉक्टर और बेटी को फोन कर जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- पिता ने शराब पीने से मना किया, बेटे ने कर दिया जानलेवा हमला

युवक की बहन बबीता का कहना है कि उस पर 20 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। कई लोगों से उसने इसे छोटे-बड़े कर्ज के रूप में लिया था। ज्यादा कर्ज हो जाने के कारण गहने बेचकर हमने उसे कर्ज चुकाने के लिए कुछ दिन पहले 12 लाख रुपये भी दिए थे। इसके बावजूद भी वह कहता था कि कर्ज अधिक है। गुरुवार देर शाम उसने सुसाइड कर लिया।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here