कांग्रेस नेता पर दो लाख की ठगी का आरोप, बीच चौराहे पर की पिटाई

0
615

ग्वालियर: कांग्रेस पार्टी के नेता, कमलनाथ की टीम के सदस्य पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झा की बड़े चौराहे पर सरेआम पिटाई की गई। उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। विनीत विश्वकर्मा नाम के एक व्यक्ति ने सुरेश जहां पर 2 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। विनीत विश्वकर्मा ने इस मामले की शिकायत थाना कोतवाली में की है।

ये भी पढ़ें- हत्या के आरोपी पर एक घंटे में एक्शन, जमींदोज किया मकान, युवती को मारी थी गोली

गुरुवार को सुबह पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष झा को कुछ लोगों ने हाईवे पुल के पास रोक लिया और बुरी तरह पीटा। मारपीट में झा के कपड़े भी फट गए। इसके बाद एक आवेदन लक्ष्मण ताल निवासी विनीत ने कोतवाली में दिया। आवेदन में बताया कि पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष झा ने जनवरी 2019 में विनीत विश्वकर्मा से शासकीय ठेका दिलाने के लिए दो लाख रुपए लिए थे, लेकिन आज तक न ठेका दिलाया न पैसे वापस किए। पैसे मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। आवेदक ने बताया कि गुरुवार को वह सुरेश झा के घर पैसा मांगने पहुंचा तो उसके साथ झा व उसके लड़के ने गाली गलौज कर मारपीट कर धमकी दी और कहा कि कोई पैसा नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें- देह व्यापार का अड्डा बन रहे स्पा सेंटर्स, 16 सेंटर्स पर एकसाथ पुलिस की दबिश, संदिग्ध हालत में मिली लड़कियां

वही सुरेश झा का कहना है कि सुबह 10 बजे बृजेश दुबे ने अन्य पांच लोगों के साथ मिलकर कट्‌टा और डंडों से हमारी मारपीट की। हमारा मोबाइल और पांच-छह सौ रुपए भी छीन ले गए। गाड़ी भी तोड़ दी और हमारे खिलाफ ही शिकायत कर दी। अगर हमने रुपए लिए हैं तो दस्तावेज पेश करें। हमने किसी से रुपए नहीं लिए।

ये भी पढ़ें- एक तरफा प्यार में युवती की हत्या,पड़ोस में रहने वाले सिरफिरे आशिक ने मारी गोली

पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष झा पर यह पहला आरोप नहीं है। इससे पहले अक्टूबर 2019 में जब झा शहर अध्यक्ष थे और कमलनाथ सरकार थी, तब कांग्रेस की ही महिला पदाधिकारी ने 17 लाख रुपए ठगने और झांसे में रखकर दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज कराया था। झा इस मामले में जेल में भी रहे थे। गुरुवार को झा पर दो लाख रुपए हड़पने का आरोप लगा और इसी को लेकर बीच हाइवे पर कुछ लोगों ने उनको लात घूसों से बुरी तरह पीटा और कोतवाली में आवेदन देकर शिकायत भी की।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here