घूसखोरी के खिलाफ सख्ती, 50 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

0
247

धार: विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर ने रिश्वतखोरी करने के मामले में धार जिले के राजोद में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। लोकाक्युक्त की टीम ने 50 हजार की रिश्वत के साथ पटवारी को पकड़ा है। दरअसल, राजोद के रहने वाले प्रकाश सिर्वी ने जमीन नामांतरण के लिए 16 मार्च को रक आवेदन दिया था।

फरियादी प्रकाश को पिता की मौत होने के बाद जमीन उसकी मां और भाइयों के नाम नामांतरण तहसीलदार से स्वीकृत करवाने और सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कराना था, जिसके एवज में तहसील सरदारपुर जिला धार मो.रफीक खा ने चार लाख रूपये की रिश्वत की मांग की थी। प्रकाश ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त में की, ज्सिके बाद ट्रेप का आयोजन किया गया।

गुरुवार को ग्राम राजोद में पटवारी के शासकीय कार्यालय में पटवारी को आवेदक से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर, मौके की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here