भोपाल: भोपाल की होटल में एक नाबालिग से रेप करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन अरोपियों में से एक भाजपा का पदाधिकारी है, जबकि दूसरा जेडीयू डिंडौरी का जिला अध्यक्ष है। इससे पहले इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हरियाणा के पलवल की रहने वाली 17 साल की नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें- गंभीर चोटों के साथ जेल पहुंचा था बिसन, मेडिकल के लिए भेजा तो डॉक्टर बोले- सब ठीक है
दरअसल, नाबालिग अशोकार गार्डन में रहने वाली अपनी परिचित पारुक के पास 18 अगस्त को आई थी। इस दौरान पारुल ने अपनी सहेली सीमा और सैफ की मदद से नाबालिग को होटल में ले गई, जहां तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस मामले में पीड़िता ने अशोका गार्डन थाने में सीमा, पारूल और सैफ समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें- बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस अफसरों की बैठक में जमकर बरसे डीआईजी, निशाने पर रहे कई टीआई
पीड़िता इन तीनों आरोपियों के नाम नहीं जानती थी। पुलिस ने होटल से जानकारी निकाली जिसमें पता चला कि डिंडौरी निवासी मनीष नायक, दिनेश अवधिया, अमित सोनी नाम के व्यक्ति होटल में 18 अगस्त की रात ठहरे हुए थे। सोमवार को पुलिस डिंडौरी पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।