चोरी के इरादे से घर में घुसे, जो सामने आया करते गए हत्या, ख़त्म कर दिया पूरा परिवार

0
344

ग्वालियरः ग्वालियर में हुए ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने 48 घंटे बाद खुलासा कर दिया है। इस तीहरे हत्याकांड का आरोपी और कोई नहीं बल्कि उनके साढ़ू का बेटा ही निकला। आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिनकर इस वारदात को अंजाम दिया है। ये तीनों चोरी की मंशा से घर में घुसे थे, फिर जो सामने आया उन्हें मारते गए। ऐसे उसने अपनी मौसी, मौसा और छोटी बहन तीनों को मार दिया।

ये भी पढ़ें- घर में पड़े मिले पति, पत्नी और बेटी के शव, बदबू आने के बाद हुआ खुलासा

हालांकि, इस वारदात का मास्टरमाइंड तो पुलिस की गिरफ्त से दूर है, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी अरूण उर्फ घोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस के सामने पूरी घटना बयां की है। उसने पुलिस को बताया कि पूरी प्लानिंग मृतक के भतीजे सचिन पाल ने बनाई थी। इस प्लानिंग में उसके साथ मोनू भी शामिल था।

ये भी पढ़ें- बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस अफसरों की बैठक में जमकर बरसे डीआईजी, निशाने पर रहे कई टीआई

घोड़ा ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चोरी के इरादे से हम तीनों पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुए थे। जब चोरी कर रहे थे, तो सबसे पहले मौसी की नींद खुली। उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिर मौसा और बहन की नींद खुली तो उन्हें भी गला घोंटकर मार दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस इस तीहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए हाथ-पैर मार रही थी।

ये भी पढ़ें- गैंगरेप के आरोपी निकले भाजपा-जेडीयू के पदाधिकारी, होटल के दस्तावेजों ने खोली पोल

पुलिस की जांच के बीच मृतको के पड़ोसी के एक क्लू ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचा दिया। पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि मृतको के घर के सामने ही उनका साढ़ू रहता है। हत्या की वारदात के बाद से परिवार के और लोग तो दिख रहे हैं लेकिन उनका बेटा सचिन नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने सचिन की छानबीन शुरू की, तो पता लगा कि कुछ दिन से सचिन के पास गोहद निवासी सोनू और जनकांज निवासी तरूण उर्फ घोड़ा का उठना-बैठना था।

ये भी पढ़ें- इंदौर: पिंटू की हत्या ने पुलिस पर खड़े किए सवाल, करीब 15 मिनट तक खुलेआम उत्पाद मचाते रहे नशेड़ी

ज्ब पुलिस ने तीनों की हिस्ट्री खंगाली, तो पता चला कि घोड़ा पेशेवर चोर है। इनकी तलाशी में पुलिस ने छापेमारी की तो मोनू और तरूण घर से गायब मिले। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, जिसके बाद घोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस ट्रिवल मर्डर की गुत्थी सुलझी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here