फ्री फायर गेम के लिए टीचर को धमकी, 8 लाख रुपये नहीं दिए तो परिवार के सदस्य को ख़त्म कर दूंगा

0
317

भोपाल: ऑनलाइन गेमिंग (online gaming) बच्चों पर इस कदर कावी होती जा रही है कि इसके लिए अब वे हिंसा के रास्ते पकड़ने लगे है। भिंड के 12वीं के छात्र ने फ्री फायर गेम (free fire game) के लिए अपनी टीचर से 8 लाख रुपये के टेरर टैक्स (terror tax) की मांग की है। छात्र ने धमकी दी है कि यदि उसे ये पैसे नहीं दिए गए, तो वह टीचर के परिवार के एक सदस्य को ख़त्म कर देगा।

ये भी पढ़ें- अवैध हथियारों के तस्कर इंदौर पुलिस की गिरफ्त में, बड़ी संख्या में पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

12वीं का छात्र सुरेंद्र कुशवाह (Surendra Kushwaha) भिंड के दबोह थाना क्षेत्र का रहने वाला है। टीचर इस छात्र को 10वीं में पढ़ा चुकी हैं। कोरोना काल में सुरेंद्र कुशवाह की पढ़ाई खराब ना हो, इसके लिए उसके पिता ने उसे मोबाइल दिलाया था लेकिन वह पढ़ाई ना करते हुए फ्री फायर गेम (free fire game) खेलने लगा। फ्री फायर गेम के जरिए जुड़ने वाले दोस्तों की संगत में आकर उसने शिक्षिका के घर टेरर टैक्स वसूली को लेकर धमकी भरा पत्र भेज दिया।

ये भी पढ़ें-  ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपये उड़ाए, मां ने डांटा तो कर ली आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि अमहा निवासी रामेश्वर दयाल दबोह में रहते हैं। 8 अगस्त को कोई उनके घर पर धमकी भरा पत्र फेंक गया। पत्र में फोन नंबर लिखा था और धमकी दी गई थी कि इस नंबर पर तुरंत संपर्क करो। ऐसा न करने पर तुम अपने परिजन में से किसी को खो दोगे। रामेश्वर ने अपनी टीचर बहू को यह जानकारी दी। इस पर टीचर ने संपर्क किया तो उसके मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज आए।

ये भी पढ़ें-  स्वतंत्रता दिवस से पहले भोपाल एयरपोर्ट पर मिले 15 कारतूस, दिल्ली जा रहा था यात्री

इसके बाद 9 अगस्त 2021 को सुबह एक फोन आया और आरोपी बोला कि तत्काल मेरे नंबर पर आठ लाख रुपये डाल दो, नहीं तो 12 बजे तक तुम्हारे परिवार के किसी एक सदस्य को जान से मार देंगे। रामेश्वर दयाल शर्मा (Rameshwar dayal Sharma) के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद दबोह पुलिस सक्रिय हुई और मोबाइल लोकेशन (mobile location) के आधार पर आरोपी को एक घंटे में पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें-  ‘एक के बदले चार मारेंगे’, तिहाड़ से कनाडा तक पहुंची विक्की की हत्या के बदले की आग

दबोह थाना प्रभारी प्रमोद साहू (TI pramod sahu) का कहना है कि आरोपी छात्र के पास से मोबाइल जब्त किया गया है, जिसमें धमकी भरे मैसेज मिले है। आरोपी छात्र ने पूछताछ में बताया कि टीचर 10वीं क्लास में उसे पढ़ा चुकीं हैं। जब सुरेंद्र टीचर के सामने आया तो वो चौंक गए। थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने बताया कि आरोपी के पिता मजदूरी करते है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here