ड्रग्स पैडलर के निशाने पर स्कूली बच्चे, 9वीं के छात्र के बैग से मिली दो किलो अफीम

0
81

सूरतः देश में नशे का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई बार बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। अब ड्रग्स पैडलर नशे के सप्लाई के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे है। अब इनके निशाने पर स्कूली छात्र आ गए है। गुजरात पुलिस ने हाल ही में अफीम की तस्करी से जूड़े एक अलग प्रकार के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

ये भी पढ़ें- मामूली कहानी में पत्नी पर चाकू से हमला, काट दी नाक

सूरत पुलिस ने 9वीं में पढ़ने वाले छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र के स्कूल बैग से किताबों की जगह करीब दो किलाग्राम अफीम मिली है। वह राजस्थान से ये अफीम सूरत लेकर आया था। छात्र के स्कूल बैग से बरामद अफीम की कीमत 1.98 लाख रुपये बताई जा रही है। ऐसा मामला पहली बार सामने आया है, जब नशे के कारोबार के लिए स्कूली बच्चे का इस्तेमाल किया गया हो।

ये भी पढ़ें-  शादी के पांच दिन बाद युवक ने लगाई फांसी, परिजन बोले- मानसिक स्थिति ठीक नहीं

सूरत पुलिस को खबर मिली थी कि मूलतः राजस्थान का रहने वाला 16 वर्षीय छात्र अफीम की तस्करी में शामिल है और अफीम लेकर राजस्थान से सूरत आ रहा है। इसी खबर के आधार पर पुलिस ने चेक पोस्ट पर छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। वह अपन स्कूल बैग में 1 किलो 960 ग्राम अफीम सूरत में ड्रग्स माफिया तक पहुंचाने आया था। ये अफीम उसे उसी के गांव के गोपाल शर्मा ने दी थी।

ये भी पढ़ें- अयोध्या में आतंकी हमले का ख़तरा, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

पुलिस ने बताया कि ड्रग्स माफिया गोपाल शर्मा ने अफीम की खेप राजस्थान से सूरत भेजने के लिए छात्र का इस्तेमाल कैरियर के तौर पर किया है। चित्तौड़गढ़ के इटावा गांच के रहने वाले गोपाल शर्मा की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि अफीम की खेप सूरत में किसे पहुंचानी थी। छात्र को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि उसे ये किसे देना है। इस काम के लिए उसे पांच हजार रुपये दिए गए थे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here